Wednesday, 29 January 2014

Tagged under: , ,

Indian Oceanic Party elects the Loksabha Elections all over the Country

iop
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी दलों ने भी अपनी-अपनी मूंछ पैनानी शुरू कर दी है। हर पार्टी लोकसभा चुनाव में अपी किस्मत आजमाना चाहती है इसी क्रम में इंडियन ओसनिक पार्टी ने भी चुनाव चिन्ह टेलीफोन के निशान पर 441 सीटों पर चुनाव लडऩे की घोषणा की है।
इंडियन ओसनिक पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष सी.पी. व्यास ने बताया कि उनके अपने लोकसभा चुनाव की शुरूआत हजरत निजामुद्दीन दरगाह में दर्शन कर की। इसकी सर्वप्रथम बैठक दरगाह के सज्जादा नशीन कासिफ निजामी के कार्यालय पर बैठक कर की। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही 441 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी करेंगे।

0 comments:

Post a Comment